कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 18 अप्रैल। लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को होने वाले मतदान को लेकर बृहष्पतिवार को पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। जिले में मतदान प्रक्रिया को सकुशल और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए 1714 पोलिंग बूथ और 861 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए बनाए यातायात प्लान के मुताबिक भेल सेक्टर चार से कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। हरिद्वार लोकसभा में करीब 20 लाख से ज्यादा वोटर हैं। जो 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद को 4 सुपरजोन, 33 जोन व 161 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदान के दौरान जनपद में 15 राजपत्रित अधिकारी, 31 निरीक्षक, 172 उपनिरीक्षक, 122 एडिशनल उपनिरीक्षक, 352 हेड कांस्टेबल, 1040 कांस्टेबल, 2450 होमगार्ड्स व पीआरडी जवान, 2 कम्पनी व 2 प्लाटून पीएसी व 13 कम्पनी केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे।