सिस्टोबाल टीम में चुने गए उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 26 अप्रैल। मलेशिया की राजधानी कुआलंपुर में आयोजित की जा रही इंडो मलेशिया इंटरनेशनल सिस्टोबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सिस्टोबाल एसोसिएशन आॅफ उत्तराखण्ड के चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी, प्रदेश अध्यक्ष पूनम भगत ने सभी खिलाड़ियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। सिस्टोबाल एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड के चेयरमैन सुखदेव सिंह नामधारी ने टीम में चुने गए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मलेशिया में 15 से 21 मई तक आयोजित की जा रही सिस्टोबाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली भारत की टीम में उत्तराखण्ड के तीन खिलाड़ियों पुरूष वर्ग में शशीकांत, महिला वर्ग में ईवा डोगरा और अनन्या रावत का चयन हुआ है। टीम में चुने गए उत्तराखंड के तीनों खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि सिस्टोबाल अर्जेटीना का परंपरागत खेल है। जो कि भारत में भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। युवा पीढ़ी को नशे आदि से बचाने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जाना जरूरी है। सरकार भी इस दिशा में प्रयास कर रही है। सिस्टोबाल एसोसिएशन आफ उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष पूनम भगत ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं विभिन्न खेलों में देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है। बाॅस्केटबाल से मिलते जुलते सिस्टोबाल को उत्तराखण्ड में बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टीम में चयनियत तीनो खिलाड़ी मलेशिया में चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने से पूर्व बैंगलोर में प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। मलेशिया चैंपियनशिप के बाद टीम श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीम में चुनी गयी कक्षा नौ की छात्रा अनन्या रावत ने बताया कि वे स्टेट लेवल पर सिस्टोबाल खेल चुकी हैं। उन्होंने बताया कि खेल में सकारात्मकता और कड़ी मेहनत बेहद जरूरी है। कड़ी मेहनत और लगन से खेल में किसी भी मुकाम को पाया जा सकता है। ईवा डोगरा ने बताया कि सिस्टोबाल में देश का प्रतिनिधित्व करना उनका सपना था। जोकि अब सच होने जा रहा है। इसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। इस अवसर पर एसोएिशन के सचिव शशीकांत, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी राणा, शेखर सिंह राणा, गुरनाम सिंह, रविन्द्र सिंह, हरविंदर सिंह, धर्मेन्द्र चौहान आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।