टेंपो में गोवंश लादकर ले जा रहे दो लोगों को पुलिस के हवाले किया
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार , 2 मई । टेंपो में गोवंश को लादकर ले जा रहे दो लोगों को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने टेंपो को सीज कर दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड के प्रांत संपर्क प्रमुख जोधसिंह पुंडीर को एक वाहन में गोवंश को ले जाने की सूचना मिली. जिस पर जोधसिंह पुंडीर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पोस्ट ऑफिस के पास एक संदिग्ध टेंपो वाहन को रोका, जिसमें पांच गोवंश लदे थे। गोवंश को क्रूरतापूर्ण बांधकर कांसमपुर बुडाहेडी थाना पथरी ले जाया जा रहा था। टेंपो में बैठे काला पुत्र फुरकान से जब इन पशुओं के बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह पशु वह बिजनौर से लेकर आये हैं, जो कासमपुर बुडाहेडी ले जा रहे हैं। जब उनसे पशुओं को एक साथ ले जाने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए।शक होने पर हिन्दू संगठन के लोगों ने पुलिस को बुलाकर टेंपो चालक और अन्य व्यक्ति काला को पुलिस के हवाले कर दिया और पशुओं को उनके कब्जे से छुड़ा कर रुड़की पशुशाला भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में चालक ने अपना नाम आरिफ बताया। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया।