अर्चना हत्याकांड: दादी की हत्या में कलयुगी पोती और दोस्त गिरफ्तार सगी पोती ने ही बनायी थी दादी की हत्या की योजना
2 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतंत्र पत्रकार 16 मई, हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गंगा सप्तमी के पर्व पर मोहल्ला चाकलान में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उनकी सगी पोती निकली, जिसने युवक को ब्लेकमेल कर दादी की हत्या को अंजाम दिलवाया।पुलिस ने आरोपित पोती व युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतका की हत्या के प्रयुक्त हथौड़ा व अन्य सामान बरामद कर लिया है। हत्याकांड का ज्वालापुर कोतवाली में खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि तीर्थ पुरोहित अनुराग शर्मा गंगा सप्तमी के पर 14 कई को अपनी पत्नी, परिजनों के साथ पूजा अर्चना के लिए हर की पैड़ी गए हुए थे। उनकी बुजुर्ग मां घर पर अकेली थीं। दोपहर के समय चीख पुकार की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बुजुर्ग महिला को लहुलुहान हालत में फर्श पर पड़ा पाया।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि प्रकरण में पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से कार्रवाई की। विवेचना में जुटी दस अलग-अलग पुलिस टीमों ने रात-दिन एक करते हुए अलग-अलग एंगल से पड़ताल करते हुए घटनास्थल की ओर आने-जाने वाले रास्तों पर लगे अनेकों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कई संदिग्धों से पूछताछ के साथ ही हत्या के दौरान आवाजाही करते दिख रहे एक संदिग्ध युवक से सख्ती के साथ पूछताछ की तो युवक ने हत्या की बात कबूलते हुए पूरे घटनाक्रम और हत्या की वजह सहित इसमें शामिल सभी किरदारों से पर्दा उठा दिया।ये थी हत्या की वजह- संदिग्ध युवक बीबीए के छात्र उदित झा ने पूछताछ में बताया कि मृतका की पोती भूमिका (काल्पनिक नाम) का अनुराग और उदित झा का कनखल निवासी आयशा (काल्पनिक नाम) के साथ अफेयर है। भूमिका और आयशा, उदित झा और अनुराग भी आपस में दोस्त हैं। आयशा और उदित झा के प्राइवेट फोटो, वीडियो मृतका की पोती भूमिका के पास थी। भूमिका अपने ब्वायफ्रेंड अनुराग को समय-समय पर काफी पैसे देती रहती थी और उसको आई फोन के लिए भी पैसे दिए थे। बताया कि अनुराग लोकल स्तर पर मात्र 10 से 15 हजार रुपये के बीच की नौकरी करता था, लेकिन भूमिका की वजह से उसको कभी भी पैसों की कमी नहीं रहती थी।घर से धीरे-धीरे करके लगातार पैसे गायब होने पर बुजुर्ग महिला अर्चना ने पैसे छुपाने शुरू कर दिए। बताया गया कि मृतका दादी समझ गई कि उसकी पोती भूमिका ही ऐसा करती है। इससे परेशान होकर दादी को अपने रास्ते से हटाने के लिए भूमिका ने अपने साथियों के साथ मिलकर उदित झा को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दी कि तू मेरी दादी को रास्ते से हटा दे वरना तेरी प्राइवेट वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा। योजना ये बनी कि जब घर के सभी लोगजरूरी काम से घर से बाहर चले जाएं तो युवक घर जाकर दादी का काम तमाम कर दे। प्लान के तहत दिया गया वारदात को अंजाम-14 मई को जब गंगा सप्तमी के दिन मृतक महिला अर्चना के घर के सभी सदस्य गंगा स्नान, पूजन के लिए हरिद्वार चले गए तो मृतका की पोती भूमिका ने मुख्य अभियुक्त उदित झा को अपने घर की सारी जानकारी उपलब्ध करवाकर सूचना दी गई। अभियुक्त उदित झा उस समय गंगा पूजा के लिए हर की पैड़ी गया था। वहां से स्कूटी से घर आया और अपने कपड़े चेंज कर रास्ते से अंसारी मार्केट से हथौड़ा खरीदा और अपनी स्कूटी को घर से कुछ दूर खड़ा कर दिया। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरो से बचने के लिये छाता ओढ़कर पैदल-पैदल गलियों से चलकर मृतका के घर पर आया। दरवाजा मृतका दादी ने खोला। उदित झा ने मृतका के पोते मुकुंद के बारे पूछा और उसे अपना दोस्त बताकर मृतका से पीने के लिये पानी मांगा। जब मृतका बरामदे में रखे फ्रीज से पानी निकाल रही थी तो उसी दौरान मुख्य अभियुक्त उदित झा ने अचानक हथोड़े चेहरे पर वार कर दिया। इससे महिला चिल्लाई तो आरोपित ने पकड़े जाने के डर से मृतका के सिर व चेहरे के ऊपर हथोड़े से कई वार कर दिये और मृतका को लहुलुहान कर घर से भाग निकला। एसएसपी ने बताया कि आरोपित की निशांदेही पर हथोड़ा, मास्क, छाता व स्कूटी बरामद की कर ली गई है। पुलिस ने षड्यंत्रकर्ता भूमिका (मृतका की पोती) पुत्री अनुराग शर्मा निवासी मोहल्ला चकलान ज्वालापुर हरिद्वार व हत्यारोपी उदित झा पुत्र अमित झा निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।
NEWS HIGHLIGHTS HARIDWAR LOKMAT EXCLUSIVE – So-called modernity, extravagant expenses, blackmailing and then murder. Haridwar police again achieved a great success under the able leadership of Captain Pramod Singh DobalHaridwar police within 48 hours solved the sensational murder case of an old lady. The conspiracy of modern children, carried away by the wind of modernity, took the life of the old ladyThe planning was done by the real granddaughter, B.B.A. student got caught in the vortex of blackmailing. The murderer turned out to be a student of 12th class. The grandmother used to stop her free-thinking granddaughter from straying, the 12th pass granddaughter was molested. The granddaughter prepared the accused by threatening to make the photo/video viral, shared all the details of the house. The 20-year-old youth killed the elderly woman in a horrifying manner by repeatedly hitting her with a hammerThe police recovered the hammer used in the murder, the scooty used, the clothes worn etc.On the day of the incident, all the people of the house were busy in worship at Har Ki Pauri on Ganga Saptami and the granddaughter and the accused were planning the incident online through WhatsApp.The common people are openly praising the Haridwar police for reaching the murderer by closely examining all the layers within a very short time amid pressureThe family members should also pay attention to the children of today living in such a fearless manner, leaving behind the moral and social values, the entire police team deserves congratulations for making a great disclosure within a short time, SSP Haridwar.
न्यूज़ कैप्सूल क्राइम न्यूज़ – कथित आधुनिकता, अय्याश खर्चे, ब्लैकमेलिंग और फिर हत्याकप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मंझे हुए नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस को फिर मिली शानदार सफलताहरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे के भीतर बुजुर्ग महिला सनसनीखेज हत्याकांड से उठाया पर्दाआधुनिकता की बयार में बह रहे मॉडर्न बच्चों के षड़यंत्र ने ली बुजुर्ग महिला की जानसगी पोती ने ही की थी प्लानिंग, ब्लेकमेलिंग के भंवर में फंसा B.B.A. का छात्र निकला हत्यारास्वच्छंद विचारों वाली पोती के बहकते कदमों को देखकर दादी करती थी रोक-टोक, 12th पास पोती को लगी ज्यादतीफोटो/वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पोती ने किया हत्यारोपी को तैयार, साझा की घर की पूरी जानकारी20 वर्षीय युवक ने खौफनाक अंदाज में हथौड़े से लगातार वार कर की बुजुर्ग महिला की हत्यापुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथौड़ा, प्रयुक्त स्कूटी, पहने कपड़े इत्यादि किए बरामदघटना वाले दिन घर के सभी लोग गंगा सप्तमी में हर की पैड़ी पर थे पूजा में व्यस्त और पोती व अभियुक्तगण ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से बना रहे थे घटना का प्लानदबाव के बीच बेहद कम समय के भीतर सभी परतों को बारीकी से खंगालकर कातिल तक पहुंचने पर आमजन मुक्त कंठ से कर रहे हरिद्वार पुलिस की प्रशंसानैतिक एवं सामाजिक मूल्यों को पीछे छोड़ आजकल के बच्चों का इस तरह बेबाक अंदाज में जीने पर परिजनों को भी ध्यान देना चाहिए, कम समय के भीतर शानदार खुलासा करने पर पूरी पुलिस टीम बधाई की पात्र एसएसपी हरिद्वार