तीर्थ की मर्यादा का पालन करें श्रद्धालु- डॉ. मनु शिवपुरी
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 18 मई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी के कनखल स्थित निवास/ कैम्प कार्यालय पर बैठक मे मनु शिवपुरी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से तीर्थ की मर्यादा का पालन करने और सरकार का सहयोग करने की अपील की है। मनु शिवपुरी ने कहा कि उत्तराखंड में स्थित यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र है। प्रतिवर्ष चारों धामों के कपाट खुलने पर पूरे देश से लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा करने के लिए उत्तराखंड आते हैं। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंचे हैं। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं को सुखद यात्रा कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पूरी सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। तथा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शासन को सख्त आदेश दिए है चार धाम यात्रा को बदनाम करने वाले तत्वों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान तीर्थ की मर्यादा का पालन करना चाहिए।
पंडित मधुर मोहन शर्मा ने कहा कि यात्रा के दौरान मर्यादित आचरण करें और पर्यावरण का भी पूरा ध्यान रखें। एडवोकेट अर्क शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की वह प्लास्टिक, पॉलीथीन आदि का बिल्कुल भी उपयोग नहीं करें। पर्यावरण संरक्षण और व्यवस्था बनाए रखने में सरकार का सहयोग करें। पंडित आकाश भारद्वाज ने कहा कि चारधाम यात्रा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। अर्पण ने कहा परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। इस अवसर पर एडवोकेट अर्क शर्मा, आकाश भारद्वाज ,पंडित मधुर मोहन शर्मा, अर्पण आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।