यात्रा रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में ट्रैवल एजेंसी संचालक के खिलाफ कनखल थाना मे मुकद्मा दर्ज
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 23 मई। फर्जी यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के मामले में पीड़ित यात्री की तहरीर पर एक ट्रैवल एजेंसी संचालक के खिलाफ थाना कनखल में मुकद्मा दर्ज किया गया है। पीड़ित यात्री महाराष्ट्र के लातूर निवासी पुष्कर थिटे पुत्र रामकृष्ण थिटे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने 20 मई को अपने व अपने 8 साथियों के लिए एक्पलोर राहें टूर एण्ड ट्रैवल्स एजेंसी के संचालक सुमित से वाट्सअप पर 1 लाख 32 रूपए में यात्रा पैकेज बुक किया था। पैकेज में 2 गाड़ियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन शामिल है। जिसमें से उन्होंने 96 हजार रूपए का भुगतान कर दिया। बाकी 36 हजार रूपए यात्रा के दौरान दिए जाने थे। पुष्कर थिटे ने बताया कि 22 तारीख को जब वे और उनके साथी दो गाड़ियों से चारधाम यात्रा पर रवाना होने लगे तो बैरागी कैंप में पुलिस बैरियर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने उनका यात्रा रजिस्ट्रेशन चेक किया। जिसमें यात्रा की तिथी 21 मई से 26 मई तक अंकित थी। लेकिन पुलिस ने जब रजिस्ट्रेशन लेटर को स्कैन किया तो पता चला कि यात्रा की वास्तविक तारीख 21 जून से 26 जून तक है। धोखाधाड़ी की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकद्मा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि चारधाम यात्रा के लिए उमड़ रही यात्रीयों की भारी भीड़ और सरकार द्वारा यात्रा पंजीकरण अनिवार्य किए जाने के कारण रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण स्लॉट फुल होने और सरकार के 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण बंद किए जाने की जानकारी के अभाव में चारधाम यात्रा के लिए लगातार यात्री हरिद्वार आ रहे हैं। पंजीकरण नहीं होने पर हजारों यात्री हरिद्वार में रूके हुए हैं।