कांग्रेस देश को गुलाम बनाने की कोशिश कर रही है- सांसद निशंक
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 30 नवम्बर। हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यह युग भाजपा का युग है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युग है। उन्होंने दावा किया कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बन रही है। निशंक ने कहा कि देश में कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई व्यक्ति नहीं बचा है। कांग्रेस की जमीन खत्म हो चुकी है। देश से कांग्रेस का सफाया हो चुका है। यह बातें निशंक ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। गुरुवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज ऑडिटोरियम में निशंक ने पत्रकारों से वार्ता की। निशंक ने कहा कि देश में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
सांसद निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कार्यशैली का लोहा पूरी दुनिया ने माना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, उससे भी अधिक करके दिखाते हैं। उनकी दूरदर्शिता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां बाकियों की सोच खत्म हो जाती है, नरेंद्र मोदी की सोच वहां से शुरू होती है। ज्यादातर राजनीतिक दल चुनावों के समय चिकने-चुपड़े वादों से लोगों को गुमराह करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन नरेंद्र मोदी गारंटी का दूसरा नाम है। पिछले साढ़े नौ वर्ष में हर वर्ग के हित में अनगिनत महत्वाकांक्षी योजनाएं सफलतापूर्वक चलाने के बाद अब मोदी सरकार चार वर्गों (युवा, किसान, महिला व गरीब) के लिए एक बड़ी योजना शुरू करने जा रही है, जो इन वर्गों के उत्थान में अहम भूमिका निभाएगी। मोदी सरकार ने इस योजना को अगले वर्ष तक जारी रखने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इससे देश के 81 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
विश्व के शिखर पर भारत स्वाभिमान और सम्मान के साथ प्रगति के आयाम को स्पर्श कर रहा है। चुनाव का नतीजा अच्छा आएगा। सिलक्यारा सुरंग हादसे पर कहा कि मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संज्ञान में है। जिस कंपनी की कमी होगी या फिर जिस की भी गड़बड़ी प्रतीत होगी, उसे बक्शा नहीं जाएगा।