एक्सक्लूसिव वीडियो:- पुलिस का एक्शन450 पर हुआ मुक़दमा
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 31 जनवरी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के प्रभावशाली नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का कड़ा एक्शनपुलिस की सख्ती के चलते नहीं हो पाई सर्वधर्म समाज की बैठकपुलिस पर पथराव मामले में एसएसपी ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश विधायक समेत सैकड़ो समर्थकों पर दर्ज हुआ मुकदमा उपद्रवियों को चिन्हित कर धरपकड़ में जुटी हरिद्वार पुलिस माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्त कार्रवाईसोशल मीडिया पर भी हरिद्वार पुलिस की पैनी नजर, भ्रामक सूचना प्रसारित करने वालों पर भी होगी कड़ी कार्यवाहीआबोहवा खराब कर रहे दंगाइयों पर हरिद्वार पुलिस की सख्ताईकप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हुडदंगियों पर अपनाया गया कड़ा रुखबलवा की धाराओं समेत अन्य गंभीर धाराओं में कोतवाली लक्सर एवं थाना खानपुर पर मुकदमें दर्जफोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य, साक्ष्यों के आधार पर होगी कड़ी कार्रवाईप्रकरण में शुरुआती जांच में उत्तर प्रदेश से आये 80-90 लोगों द्वारा किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड में एकत्रित होने का प्रयास किया गया जिनको पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत हटने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा पुलिस के साथ धक्का मुक्की, बद्तमीजी एवं पत्थर फेंके गये। पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर उनको हटाया गया व शांति व्यवस्था कायम की गयी। इस दौरान 04 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं जिनका मेडिकल कराया जा रहा है। इसी प्रकार लगभग 100-120 समर्थकों को कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा कस्बा लंढौरा में रोक दिया गया जहां पर समर्थको द्वारा जबरन लक्सर जाने का प्रयास किया गया तथा पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी प्रदर्शन किया गया, इस दौरान समर्थको द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ धक्का मुक्की की गई जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर हटाया गया, व शांति व्यवस्था कायम की गयी। वर्तमान समय तक लक्सर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है। अवगत कराना है कि थाना कोतवाली लक्सर पर हुए पथराव के दृष्टिगत मु0अ0स0 148/25 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/221/61(2) बीएनएस बनाम खानपुर विधायक उमेश कुमार आदि 200-250 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया।थाना खानपर पर मु0अ0सं0-15/2025 धारा 189(2)/190/191(2)/191(3)/121,132/ 221/61(2)/285 बीएनएस बनाम विकास शर्मा, राजकिशोर शर्मा, प्रवेश भारद्वाज, सतीश भारद्वाज, कपिल पण्डित व 150-200 व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत किया गया। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। Haridwar Police took strict action under the effective leadership of SSP Pramendra Singh DobalThe meeting of Sarvadharma Samaj could not be held due to the strictness of the policeThe SSP ordered strict action in the stone pelting case on the policeA case was registered against the MLA and hundreds of his supportersHaridwar Police is busy in identifying and arresting the miscreantsStrict action will be taken against those who spoil the atmosphereHaridwar Police is also keeping a close watch on social media, strict action will also be taken against those who spread misleading informationHaridwar Police is strict on the rioters who are spoiling the atmosphereOn the instructions of Captain Pramendra Singh Dobal, a strict stand was taken against the riotersCases were registered at Kotwali Laksar and Thana Khanpur under sections of rioting and other serious sectionsThe forensic team reached the spot and collected evidence, strict action will be taken on the basis of evidence