मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हो रहा प्रदेश का चौमुखी विकास – विमला सती ढौंढियाल
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 10 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ महिला नेता विमला सती ढौंढियाल ने कहा कि रानीपुर विधानसभा की जनता के आशीर्वाद से शिवालिक नगर पालिका में पुनः भाजपा ने जीत का परचम लहराया है तथा हरिद्वार नगर निगम में पूर्ण बहुमत से भाजपा का बोर्ड घटित हुआ हैं वह सब सीएम धामी की कार्य शैली की देन हैं और जिन अपेक्षाओं के साथ जनता ने हमें चुना है उन अपेक्षाओं पर भाजपा खऱी उतरने की पूरी कोशिश करेगी। विमला सती ढौंढियाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रदेश के विकास को लेकर लगातार विभिन्न योजनाओं के तहत काम कर रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार द्वारा मजबूत भू-कानून लाया गया है जो हिमाचल प्रदेश से भी ज्यादा मजबूत कानून है जिससे की प्रदेश में जमीनों को बचाया जा सके। उन्होने कहा कि प्रदेश में उद्योग के साथ रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाने है जिस कारण प्रदेश के दो जिलों को भू कानून से बाहर रखा गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा भू कानून लागू करके कई लोगों की दुकानों को बंद कर दिया गया है जिनको मुद्दा उठाए जाने को लेकर पैसा मिलता था। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में विपक्ष मात्र नाम का रह गया है।








