कनखल थाना पुलिस ने लाखों की नकदी व आभूषण के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 16 अप्रैल। कनखल थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से लाखों की नकदी व आभूषण बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल को कनखल थाना क्षेत्र के आनन्दमयीपुरम् निवासी मुन्नी देवी पत्नी भास्कर ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ घर में रखी नकदी व जेवरात चोरी होने के संबंध में मु कदमा दर्ज कराया था। आरोपित की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान दिलशाद उर्फ मानी उम्र 24 वर्ष निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुर्बशेर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से तीन लाख पांच हजार नकद, आभूषण व घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की है। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया की कनखल पुलिस निरंतर अपराध पर अंकुश लग रही है।
Haridwar police showing its efficiency under the energetic leadership of SSP Dobhal. Police team successfully solved the case of jewellery and cash theft. A bicycle riding thief had stolen cash and jewellery worth lakhs kept in the house Police recovered a gold chain and cash worth Rs. 3.05 lakh while nabbing the thief After doing recce, they had targeted an empty house, on returning home the house owner got to know about the theft.






