मंगलौर में मुठभेड़ कुख्यात अपराधी विशाल उर्फ काकू गिरफ्तार
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 17 अप्रैल। हरिद्वार की कोतवाली मंगलौर पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली। जब नहर पटरी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बिना नंबर की काले रंग की क्रेटा कार को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस के रोकने पर वाहन चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा आरोपी को आत्मसमर्पण का पूरा अवसर दिया गया, लेकिन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। “आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाश के लिए क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिस पार्टी और सरकारी वाहन को निशाना बनाया गया लेकिन गनीमत रही कि ड्राइवर बाल-बाल बच गया। एक गोली गाड़ी के शीशे को चीरते हुए निकल गई। प्रारंभिक पूछताछ में घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, जनपद मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए कई राज्यों की पुलिस प्रयासरत थी। गिरफ्तार आरोपी कोतवाली मंगलौर में धारा 307 आईपीसी के मुकदमे में वांछित था। मौके से एक तमंचा 312 बोर, दो खोखे कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है।













