हरिद्वार लोकसभा के ग्रामीण विधानसभा पहुंची संकल्प यात्रा जनता को योजनाओं से जोड़ा ही एक मात्र लक्ष्य – जमदग्नि
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 13 दिसम्बर।सम्पूर्ण हरिद्वार लोकसभा प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने हरिद्वार ग्रामीण पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा की आई०ई०सी० वैन का स्वागत किया। बुधवार को हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के जसोदरपुर मे आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में हरिद्वार लोकसभा सांसद के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया गया। इस दौरान जमदग्नि ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ साथ वंचित लोगों को योजना का लाभ दिया गया। इस दौरान ओम प्रकाश जमदग्नि ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर कैम्प कार्यालय प्रभारी राजेश कुंवर ने कहा कि पिछले 09 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचा हुआ है। राजेश कुंवर ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जितनी भी योजना बनायी है, सभी योजनाऐं गरीबों को केन्द्रित कर बनायी गयी है। जिसमे आयुष्मान योजना,जल जीवन मिशन योजना, उज्जवला योजना, जनधन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं, आवास योजना, स्वच्छ भारत, अटल पेंशन योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, स्टार्ट-अप योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना, सौभाग्य योजना, मातृ वंदना योजना, डिजिटल भारत योजनाएं शामिल है। ओम प्रकाश जमदग्नि ने कहा अभी पूरे देश ने देखा ही है कि सिलक्यारा में जो दुर्घटना हुई थी, 17 दिन के बाद सभी मजदूरों का सुरंग से बाहर निकाला गया। यह आज तक का सबसे लम्बा रेस्क्यू आररेशन हुआ है, जिसमें किसी भी मजदूर को खरोंच तक नहीं आयी। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के कुशल निर्देश तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंहा धामी के अथक प्रयासों से संभव हुआ है। आज प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उत्तराखण्ड के ब्रांड एम्बेसडर बन कर यहां के उत्पादों को अर्न्तराष्ट्रीय पहचान दिलवा रहे हैं। अभी तक प्रदेश के 18 उत्पादों को जीआई टैग प्राप्त हुआ है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य भारत सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित कर संतृप्तीकरण करना है। डॉ निशंक के 10 साल के कार्यकाल को जमदग्नि ने ऐतिहासिक बताया और कहां की 2024 मे भाजपा प्रचंड बहुमत से केंद्र में तीसरी बार अपनी सरकार बनाएगी।