जगजीतपुर व्यापार मंडल के महामंत्री बने शुभम वालिया (काकू)

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 25 दिसंबर। हरिद्वार के जगजीतपुर व्यापार मंडल ने शुभम वालिया (काकू) को महामंत्री नियुक्त किया है। इस अवसर पर शुभम वालिया ने कहा, “हम व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए काम करेंगे”। नवनियुक्त महामंत्री शुभम वालिया ने कहा कि वे व्यापारियों की समस्याओं को समझने और उनका समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए काम करेगी और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। शुभम वालिया ने कहा कि वे व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक संयुक्त प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वे व्यापार मंडल को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और शुभम वालिया को महामंत्री नियुक्त किए जाने पर बधाई दी।कार्यक्रम में मुख्य रुप सेमोजूद संदीप चौधरी,सुनिल गर्ग,श्रीकान्त,विधु वालिया,सौरभ वालिया,महेश वर्मा,नितिन रॉय,कुलदीप चौधरी,अशोक मिश्रा,जितेन्द्र चौधरी,अभिलाश वालिया,हर्ष वालिया,कुलदीप वालिया,सचिन वालिया,लोकेश महँदीदत्ता, स्वर्ण वालियायोवन वालिया,रोहन वालिया,अर्जुन सिंह,लक्ष्य टंडन,रोबिन जैनर, अभिजीत सिंह मौजूद रहें।






