हरिद्वार में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 17 जुलाई। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बाणगंगा क्षेत्र में छापेमारी के दौरान 10 ट्रैक्टर ट्रालियां और 2 जेसीबी मशीनें सीज की गई हैं।डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई जिलाधिकारी ने जिला खान अधिकारी को छापेमारी के निर्देश दिए थे। टीम ने लक्सर के ग्राम प्रतापपुर में अवैध खनन करते हुए वाहनों को पकड़ा। सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई जिलाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।







