हरिद्वार: मन की आवाज फाउंडेशन ने कावड़ मेला 2025 में कावड़ियों के लिए किया भंडारे का आयोजन



पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 18 जुलाई। हरिद्वार के कावड़ मेला 2025 में मन की आवाज फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया। इस भंडारे में कावड़ियों को स्वादिष्ट और शुद्ध भोजन परोसा गया। मन की आवाज फाउंडेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि कावड़ मेला में आने वाले कावड़ियों की सेवा करना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि कावड़ियों की सेवा करना भगवान शिव की सेवा करने के समान है। भंडारे में कावड़ियों को प्रसाद के रूप में कढ़ी चावल व विभिन्न तरह के व्यंजनथे । कावड़ियों ने मन की आवाज फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। मन की आवाज फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कावड़ मेला 2025 में कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया, जिनमें संजीव बालियान, तरुण शर्मा, कमल शर्मा, सतेंद्र शर्मा, अनमोल शर्मा सहित फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी शामिल थे।










