धर्मनगरी हरिद्वार में चाइनीज मांझे की ब्रिकी पर लगे रोक अधिवक्ता पुनीत कंसल ने जिला प्रशासन को जारी किया कानूनी नोटिस
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 7 जनवरी।धर्मानगर हरिद्वार के विद्वान अधिवक्ता पुनीत कंसल ने कहा कि बसंत पंचमी का त्योहार करीब आ चुका हैं। बसंत पंचमी को हरिद्वार में पतंग उड़ाने के शौकीन जमकर पतंगबाजी करेंगे। ऐसे में चाइनीज मांझे की बिक्री को सख्ती से रोका जाएतथा मौके पर मांझे को जला दिया जाए। अधिवक्ता पुनीत कंसल ने हरिद्वार जिले के डीएम धीराज गबरियाल पुलिस प्रशासन तथा हरिद्वार के नए मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी को भी कानूनी कार्यवाही करने के लिए नोटिस जारी किया हैं। मीडिया को बयान जारी करते हुए अधिवक्ता पुनीत कंसल ने बताया की वह कल शनिवार मे इस मुद्दे को लेकर हरिद्वार के नए नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मिले थे।तथा वरुण चौधरी ने उनकी लिखित शिकायत पर शीघ्र अति शीघ्र युद्ध स्तर पर कार्य करने का पूर्णतया आश्वासन दिया हैहरिद्वार में चाइनीज मांझे से गत काफी वर्षों से लगातार हादसे हो रहे हैं। चाइनीज मांझे की धार से कई लोग घायल हो चुके हैं।पक्षी भी मर चुके हैं। इस चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध के लिए काफी लोगों ने समाज सेवी संस्थाओं ने प्रशासन से कई बार शिकायत की है, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। तथा खाना पूर्ति ही की हैं। समाज सेवी संस्थाओं ने भी केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करके सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने का कार्य करा हैं। जिसके बाद अब हरिद्वार के विद्वान अधिवक्ता पुनीत कंसल ने हरिद्वार जिला प्रशासन को कानूनी नोटिस जारी किया है। तथा एनजीटी के आदेशों का भी हवाला दिया हैकंसल ने यह भी बताया कि चाइनीज मांझे से रोजाना लोगों के घायल होने का खतरा बना रहता है। कंसल ने कहा है कि हरिद्वार धार्मिक स्थल हैं जहां पर लोग आस्था की भावना के साथ आते हैं। अगर कोई बाहर का यात्री जख्मी हों जाता हैं तो इसका सीधा असर जिला प्रशासन की लापरवाही को पूरे देश मे शर्मसार कर देगा प्रत्येक वर्ष लोग मांझे से घायल होते हैं। पक्षियों के पंखों के कटने की काफी वीडियो और खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती है। पुनीत कंसल की अपील चाइनीज मांझ् से ना उड़ाए पतंगपुनीत कंसल की इस बड़े मुद्दे पर मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी से मुलाकात करके बहुत विस्तार से वार्ता की गई हैं और उन्होंने कहा कि चाइनीज मांझा पर प्रतिबंध लगना चाहिए। वहीं मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने अभियान चलाकर चाइनीज मांझे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसी के ही साथ अधिवक्ता पुनीत कंसल ने लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को पतंग उड़ाने के लिए चाइनीस मांझा ना दिलाएं उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने के शौकीन बिल्कुल भी चाइनीज मांझे का प्रयोग ना करें और पतंग देसी मांझे से ही उड़ाए क्योंकि चाइनीज मांझा से कई लोग घायल हो चुके हैं। चेतावनी भरे शब्दों में पुनीत कंसल ने कहा चाइनीस मांझा बेचने वालों की खैर नहीं। पकड़े जाने पर होगी कानून कारवाईचेतावनी भरे शब्दों में पुनीत कंसल ने कहा कि हर साल चीनी मांझी की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गवा देते हैं एनजीटी से रोक के बावजूद मौत का मांझा खुलेआम बिक रहा हैअगर चाइनीस मांझा बेचने वालों ने मांझा बेचना बंद नहीं किया तो उनके खिलाफ सक्षम न्यायालय मे मुकदमा दर्ज किया जाएगा।