युवाओं के ऊपर ही निर्भर है देश का भविष्य- सांसद निशंक
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार रुड़की, 12 जनवरी। हरिद्वार सांसद डॉ़ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि युवावस्था एक ऐसा समय है जब सभी सपने बड़े हो जाते हैं और हर किसी का दिल उत्साह से भरा होता है। युवा शक्ति से हमें सही दिशा में ले जाने के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। राष्ट्रीय युवा दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा रुड़की द्वारा नगर निगम में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे डॉ़ निशंक ने यह बातें कहीं। सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि युवाओं के ऊपर ही देश का भविष्य निर्भर है। युवाओं को अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए। डॉ.निशंक ने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए बहुत सी नीतियां बनाई हैं। युवाओं को उन नीतियों को समझना होगा। देश का विदेशों में जो डंका बज रहा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का ही परिणाम है। निशंक ने कहा कि शिक्षा ही किसी भी समाज का आधार होती है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिये उन्हें पता होना चाहिये कि उनके क्षेत्र के युवाओं के मन में क्या विचार चल रहें हैं और इस तरह के आयोजन यह जानने का एक बहुत अच्छा माध्यम साबित हो रहा है। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि हमारी युवा शक्ति को पता है कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में पूरा देश विकास के पथ पर चल रहा है।