ब्रांड एंबेसडर ने सुनी पीएम के मन की बात
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 28 जनवरी।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर तथा मनु मन की आवाज फाउंडेशन की संस्थापक डॉ मनु शिवपुरी ने अपने समर्थकों के संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। डॉ मनु शिवपुरी ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा कि भारत को देश की आजादी के बाद से अब तक का सबसे ताकतवर प्रधानमंत्री मिला है। अनुच्छेद 307 को हटाना और अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बन जाना पूरी दुनिया के बहुत मजबूत उदाहरण है। एडवोकेट अर्क शर्मा ने कहां की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात‘ में आज देशवासियों को संबोधित किया। आज ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया है। सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम।देश के अनेकों लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। पीएम ने आगे कहा कि 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने दिवाली मनाई। उन्होंने कहा कि इस साल हमारे संविधान के भी 75 वर्ष पूरे हो रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट के भी 75 वर्ष हो रहे हैं। हमारे लोकतंत्र का ये पर्व मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत को और सशक्त बनाता है।