यूसीसी से सुरक्षित होंगे महिलाओं के अधिकार-डॉ मनु शिवपुरी
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 8 फरवरी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने विधानसभा में पारित कराए गए यूसीसी बिल का समर्थन करते हुए कहा कि आगामी चुनाव के दौरान पार्टी की और से जनता से किए गए वादे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने पूरा कर दिया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पार्टी संगठन बधाई का पात्र है। मनु शिवपुरी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू होने से समाज के सभी वर्गो को लाभ होगा। विशेषतौर पर महिलाओं के अधिकार सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि यूसीसी बिल पारित कर उत्तराखंड ने उदाहरण पेश किया है। अब इसे केंद्र सरकार के स्तर पर सभी राज्यों में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए काम कर रही है। सभी वर्गो के कल्याण के लिए संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिल रहा है। मनु शिवपुरी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का नेतृत्व करेंगे।