युवा ही देश का भविष्य हैं-अंशुल सिंह
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 17 नवम्बर। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को क्रिकेट के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। लगातार उनके द्वारा युवा पीढ़ी को खेलों के महत्व को भी समझाया जा रहा है। जगजीतपुर स्थित संजीव क्रिकेट अकादमी में युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए अंशुल सिंह ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। भागदौड़ वाले इस जीवन में खेल शरीर के लिए आवश्यक हैं। शरीर को रोगमुक्त रखने का सशक्त माध्यम खेल हैं। युवा पीढ़ी को खेल के प्रति रूचि को बढ़ाना चाहिए। राज्य सरकार भी लगातार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। राज्य में लगातार खेल प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित की जा रही हैं। युवाओं के लिए खेल भविष्य का भी माध्यम है। उन्होंनें कहा कि क्रिकेट खिलाड़ी आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों को सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। धर्मनगरी में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवाओं को प्रेरित करना ही हमारी जिम्मेदारी बनती है। अमित वालिया, शुभेंद्र बाला, शैंकी, गौरव, मनीष, अमर, विशाल, शुभम आर्यन, अंकित, अनुराग आदि युवाओं का कहना है कि एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह युवाओं के लिए रोल माॅडल हैं। अकसर अंशुल सिंह युवाओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्द्धन करते हैं और खेला के प्रति उनकी रूचि जगाने में सहयोग कर रहे हैं। अंशुल सिंह एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं ओर युवाओं को टिप्स देकर उनका मार्गदर्शन करते हैं।