धर्म नगरी हरिद्वार में चल रहा था देह व्यापार का धंधा
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 19 नवंबर।पूरे भारतवर्ष की आस्था की धरोहर धर्मनगरी हरिद्वार फिर से एक बार चर्चाओं मे हैं। जहां प्रत्येक वर्ष हरिद्वार मे करोड़ो श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाता है। वहीं असामाजिक तत्वों की वजह से हरिद्वार शहर की पवित्रता कलंकित होती है। इस वक्त की बड़ी खबर हरिद्वार शहर के ऋषिकुल क्षेत्र से आ रही है। मानव तस्करी निरोधक दस्ते और मायापुर चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऋषिकुल क्षेत्र के एक गेस्ट हाऊस में छापा मारकर तीन महिला, एक युवती और तीन पुरूष को दबोच लिया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद एक युगल को मायापुर चौकी पुलिस ने परिजन के सुपुर्द कर दिया। जबकि तीन महिलाएं और दो पुरूष अभी हिरासत में है। जिस्मफरोसी के धंधे के पहलू पर जांच में जुटी पुलिस ने हकीकत सामने आने पर कार्रवाई करने का दावा किया है। शनिवार दोपहर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऋषिकुल कालोनी के बाहर बने एक गेस्ट हाऊस में छापा मारा। टीम को एक कमरे में एक युगल ठहरा हुआ मिला। जबकि दो अलग-अलग कमरे में दो महिला, एक पुरुष तो एक अन्य युगल मिला। देखते ही देखते आनन फानन में मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस सभी को लेकर मायापुर चौकी पहुंच गई। पूछताछ में सामने आया कि एक युगल सहपाठी है और स्थानीय है। उसके बाद पुलिस ने उनके परिजन को बुलाकर सुपुर्द कर दिया। जबकि अन्य लोगों के जिस्मफरोधी के धंधे से जुड़े होने की बात सामने आई है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है।