हिंदू संस्कृति की भावना को आहत करने वाली फिल्म पर लगायी जाए रोक-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 18 दिसम्बर। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि पठान फिल्म में सनातन धर्म संस्कृति की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म अदाकारा दीपिका पादुकोण भगवा रंग के वस्त्र पहनकर अश्लीलता परोस रही हैं। उन्होंने कहा कि नैतिक मूल्यों का ह्रास करने में फिल्म का यह दृश्य हिंदू संस्कृति की भावना को आहत कर रहा है। फिल्म सेंसर बोर्ड ऐसे दृश्यो पर पूर्ण रूप से रोक लगानी चाहिए। फिल्मों का असर समाज पर अवश्य होता है। फिल्म कलाकार शाहरूख खान लगातार विवादित फिल्मों में ऐसे दृश्यों को फिल्माते आ रहे हैं। जिससे विवाद उत्पन्न होते हैं। सनातन संस्कृति की मान मर्यादाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों के प्रसारण पर रोक लगायी जाए। उन्होंने कहा कि आदि अनादि काल से साधु संत भगवा वस्त्र को धारण करते आ रहे हैं। उसके बावजूद भी फिल्म के कलाकार गलत दृश्य फिल्मा कर हिंदू संस्कृति का उपहास उड़ा रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रसारण पर रोक लगायी जाए या फिर विवादित सीन को फिल्म से काटा जाए। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री से भी अपील की कि पठान फिल्म का प्रसारण उत्तराखण्ड के सिनेमा हाल में नहीं होना चाहिए।






