श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मे हुआ नासा किट वितरण का भव्य आयोजन
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 24 नवंबर। शिक्षा क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा हरिद्वार बहादराबाद का श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में 21 नवम्बर मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों को नासा किट बांटी गई। प्रतिष्ठित डॉक्टर चित्रा शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। इस मौके पर डॉक्टर चित्रा शर्मा ने बच्चों को जिंदगी में सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी तथा इस तरह के आयोजन करने के लिए श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की हरिद्वार इकाई को बधाई दी। डॉ चित्रा शर्मा ने कहा की ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों के मस्तिष्क का विकास होता है तथा आने वाले समय में भारत को गौरांवित महसूस करने वाले ये ही बच्चें होते हैं। भारत का प्रतिनिधित्व पूरे विश्व में करने का मौका मिले कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य रविंदर कौर, डीन अरविंद सिंह, रीजनल इंचार्ज राजन कुमार समेत काफी लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता नासा जैसी करवाई जाती है, जिससे बच्चों को भारत का प्रतिनिधित्व पूरे विश्व में करने का मौका मिले।