बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त होगी– एसएसपी सैथिल अबुदई कृष्णराज एस
1 min read

बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त होगी–एसएसपी सैथिल अबुदई कृष्णराज एस
नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही
हरिद्वार, 14 जुलाई। एसएसपी सैथिल अबुदई कृष्णराज एस द्वारा कांवड मेला को लेकर जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।पुलिस लाइन्स रोशनाबाद हरिद्वार स्थित सभागार में एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस की अध्यक्षता में राज्य सरकार द्वारा कांवड मेला 2021 स्थगित किये जाने के आदेश निर्गत किए जाने के उपरान्त हरिद्वार पुलिस की बार्डर पर आने वाले कांवडियों को रोकने की रणनीती के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। एसएसपी सैथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बैठक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी एवं थानाध्यक्षों कांवड मेले की समय की अवधि के दौरान विषेश सतर्कता रखनी हैै वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की (तीसरी लहर) से आम जनता की जान की सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कांवड मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। कांवड मेला में देश के कोने कोने से शिव भक्तों का हरिद्वार आवागमन रहता है। सरकार के निर्णय के पालन कराने के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक तैयारियां कर बार्डर पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त करेंगे। शासन द्वारा निर्गत आदेशों के अनुरुप कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त स्थगन आदेश के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस दौरान एसपी क्राइम, एसपी ग्रामीण व एसपी सिटी को निर्देशित किया कि वह समय से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों से बार्डर मीटिंग आयोजित करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को सीज करने की कार्यवाही के बाद पार्किंग स्थलों का समय से चयन करते हुए आवश्यक कार्यवाही कर उक्त स्थलों पर पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल नियुक्त किया जाए। साथ ही बार्डर प्वाइंट्स पर अनुभवी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया जाए। बैठक में एसपी ग्रामीण, एसपी सिटी, समस्त क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक, समस्त कोतवाली थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी गण की मौजूदगी रहे।






