May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने लिया आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुई हरकी पौड़ी की दीवार का जायजा सरकार को हरकी पौड़ी क्षेत्र की व्यवस्था व सौन्दर्यकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

1 min read

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने लिया आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुई हरकी पौड़ी की दीवार का जायजा
सरकार को हरकी पौड़ी क्षेत्र की व्यवस्था व सौन्दर्यकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए-
श्रीमहंत नरेंद्र गिरी
हरिद्वार, 21 जुलाई। आकाशीय बिजली गिरने से क्षतिग्रस्त हुई हरकी पौड़ी की दीवार का जायजा लेने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि महाराज के सानिध्य मेें संत महापुरूष बड़ी संख्या में हरकी पौड़ी पहुचे। इस दौरान उन्होने गंगा सभा के पदााधिकारियों से हरकी पौड़ी पर क्षतिग्रस्त क्षेत्र का हाल जाना। इस दौरान अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि हरकी पौड़ी का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। जहां आचमन मात्र से ही व्यक्ति के जन्म जन्मान्तर के पापों का शमन हो जाता है। सरकार को हरकी पौड़ी क्षेत्र की व्यवस्था व सौन्दर्यकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। साथ ही हरकी पौड़ी से सटी पहाड़ी से पत्थर,चट्टान आदि नीचे न गिरे इसके भी इन्तजाम करने चाहिए। इस दौरान गंगा सभा के पदाधिकारियों ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि महाराज से कहा कि वह सरकार के समक्ष यह मुददा उठायें कि हरिद्वार में यात्रीयों का आवागमन सरकार को पूर्ण रूप से खोल देना चाहिए। श्रीमंहत नरेन्द्र गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक में उपरोक्त मुददे को उठायेगें कि जब शराब की दुकाने खुली है व व्यवसायिक प्रष्ठिान खुले है तो मठ मन्दिरो को सरकार ने क्यों बन्द करा रखा है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार पर्यटन पर निर्भर है। सरकार को नियमानुसार हरिद्वार में यात्रियों के आने-जाने की व्यवस्था सुचारू रूप से करनी चाहिए। यात्रियों पर निर्भर रहने वाले छोटे मठ मन्दिरो के पुजारियों के पास खाने तक व्यवस्था नहीं है। यात्रियों का आवागमन होगा तो व्यापारी वर्ग को भी बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि सरकार मठ मन्दिर नहीं खोलेगी तब तक ऐसी घटनाये होती रहेगी। जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी महाराज ने कहा कि लगभग चार माह से लाॅकडाउन के कारण श्रद्वालु यात्रियों का हरिद्वार में आवागमन नहीं हो पा रहा है। जिससे छोटे आश्रम व मठ मन्दिरो के साधु संतो के सामने खान-पान का संकट गहरा रहा है। सरकार को इस ओर तुरन्त ध्यान देना चाहिए। सरकार शराब की दुकान तो खोल सकती है। लेकिन भगवान के द्वार बन्द है सनातन धर्म पर कुठाराघात किया जा रहा है। जिसे सहन नहीं किया जायेगा। हरकी पौड़ी देश दुनिया के लोगों के लिए आस्था का केंद्र बिन्दु है। रात्रि में भारी वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने की वजह से दीवार गिरने की बात क्षेत्र के लोगों द्वारा कही जा रही है। गंगा सभा के पदाधिकारी व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग कर रहे हैं। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि दीवार गिरने से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को जल्द ही हटा लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से भी अपील की कि दीवार गिरने को लेकर भ्रामक प्रचार ना करें। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि लोगों द्वारा हरकी पैड़ी मार्ग स्थित दीवार गिरने की सूचना रात्रि में ही दी गयी थी। लोगों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली गिरने से गंगा सभा के कार्यालय पर तैनात गार्ड, आॅटो वाले व स्थानीय लोगों द्वारा भी गड़गड़ाहट के साथ गिरने की बात कही गयी है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण ही दीवार गिरी है। आगे संबंधित विभाग के अधिकारी इस घटना की जांच करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आसपास के निर्माणों की समय समय पर तकनीकी तरीके से मजबूती प्रदान करने के लिए क्षतिग्रस्त निर्माण को ठीक किय जाता रहा है। इस दौरान म.म.स्वामी हरिचेतनानन्द, महंत कमलदास, स्वामी केशवानन्द, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, सिद्धार्थ चक्रपाणी, नितिन गौतम, वीरेंद्र कौशिक, शैलेष गौतम आदि उपस्थित रहे।


बहुत जल्द शुरू हो रहा है हरिद्वार शहर का अपना धार्मिक चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.