अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की संतों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
1 min read

अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने की संतों पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग हरिद्वार, 15 सितंबर। अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने महाराष्ट्र में जूना अखाड़ा के चार सन्यासियों पर हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़़े शब्दों में निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जूना अखाड़ा में संतों की बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि महाराष्ट्र के सांगली जनपद के लंबागढ़ गांव में जूना अखाड़े के चार नागा सन्यासियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर बेहद घिनौनी हरकत की है। ऐसी घटनाएं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नागा सन्यासियों ने भारत के साथ-साथ सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह नहीं की। इस तरह से लोगों का साधु संतों पर हमला करना बेहद ही निंदनीय है। सोची समझी साजिश के साथ बच्चा चोर बताकर लाठी-डंडों से नागाओं पर हमला किया गया है। हमले को लेकर समस्त संत समाज में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इस मामले में राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति तैयार कर रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी साधु-संतों पर इस तरीके से हमला न कर सके।






