बद्रीनाथ मार्ग के लिए वैकल्पिक मार्ग जल्द, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल रंग लाई


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 15 अगस्त। हरिद्वार लोकसभा सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल से बद्रीनाथ मार्ग के लिए एक वैकल्पिक मार्ग जल्द ही वास्तविकता बनने जा रहा है। रावत द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए गडकरी ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वैकल्पिक मार्ग की विशेषताएं: चंडी घाट से चीला बैराज होते हुए परमार्थ निकेतन के पीछे से मोहन चट्टी पुल तक और वहां से पुनः बद्रीनाथ मार्ग को जोड़ने वाले मार्ग को 04 लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का प्रस्ताव है।यह मार्ग हरिद्वार, ऋषिकेश और चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात दबाव को कम करने में मदद करेगा।तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को एक सुरक्षित और तेज वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। वैकल्पिक मार्ग के लाभ: चारधाम यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ेगी।गंगा नदी के किनारे स्थित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।क्षेत्र में पर्यटन, स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी।त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “यह परियोजना उत्तराखंड के धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास को नई गति देगी।” उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। इस परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन से चारधाम यात्रा मार्ग पर यातायात की स्थिति में सुधार होगा और यात्रियों को सुविधा मिलेगी।







