उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के दीदार को पहुंचे अमिताभ बच्चन


उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के दीदार को पहुंचे अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन विशेष चार्टर विमान से आज सुबह करीब 10:00 बजे मुंबई से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। अमिताभ बच्चन को देखने के लिए फैंस का तांता लग गया। इस दौरान उनके लिए बेहद कड़ी सुरक्षा रही। जौली ग्रांट एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही उनकी एक झलक पाने के लिए उनके समर्थकों की भीड़ लग गई। लेकिन अमिताभ बच्चन की सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि कोई भी उनके करीब नहीं जा पाया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में अमिताभ बच्चन को टर्मिनल से बाहर लाया गया। जिसके बाद वह कार में सवार होकर नरेंद्र नगर स्थित होटल के लिए रवाना हो गए। इससे पहले भी अमिताभ बच्चन उत्तराखंड आए हैं।


