October 2, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

आश्रम वेब सीरीज ने हिंदू संस्कृति को आहत किया – महंत रविंद्र पुरी महाराज, अध्यक्ष अखाड़ा परिषद

1 min read

NEWS HIGHLIGHTS
आश्रम वेब सीरीज ने हिंदू संस्कृति को आहत किया – महंत रविंद्र पुरी महाराज, अध्यक्ष अखाड़ा परिषद वेब सीरीज से सनातन हिन्दू व्यवस्था ‘आश्रम’ पर प्रहार – साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्य मंत्री।
Ashram web series hurt Hindu culture – Mahant Ravindra Puri Maharaj, President Akhara Parishad web series attacked the Sanatan Hindu system ‘Ashram’ – Sadhvi Niranjan Jyoti, Union Minister of State.

बाइट – महंत रविंद्रपुरी, अध्यक्ष, अखाड़ा परिषद

आश्रम वेब सीरीज ने हिंदू संस्कृति को आहत किया – महंत रविंद्र पुरी महाराज, अध्यक्ष अखाड़ा परिषद वेब सीरीज से सनातन हिन्दू व्यवस्था ‘आश्रम’ पर प्रहार – साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्य मंत्री हरिद्वार, 6 जून ।हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई आश्रम वेब सीरीज पर साधु संतो ने आपत्ति जताई और ऐसी फिल्मों के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश बताई। साधु संतो ने केंद्र सरकार से साधु संतो पर बनने वाली वेब सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। केंद्रीय राज्य मंत्री और निरंजनी अखाड़े की महामंडलेश्वर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि साधु संतो पर वेब सीरीज बनना अच्छा नही है। साधु संत समाज को रास्ता दिखाते है, फिल्मों के जरिए साधु संतो की छवि खराब करना ठीक नहीं है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी ने कहा कि हिंदू धर्म के प्रति गलत मानसिकता रखने वाले हिंदू धर्म के ही कुछ लोग ऐसा करते आए है। इसलिए उनकी सरकार से यही मांग है कि आश्रम जैसी वेब सीरीज बैन होनी चाहिए।

बाइट – साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय राज्य मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.