गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध नौ अपराधियों की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 1 फरवरी। अपराधियों की नकेल कसने में लगी पुलिस ने नौ गैंगस्टरों की करोड़ों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किए गए नौ अपराधियों की 9 करोड़ 60 लाख 65 हजार रुपये की सम्पत्ति जब्त करने के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध किए गए आबकारी व एनडीपीएस के मामलों में संलिप्त राजा उर्फ इरफान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर की 20 लाख रूपए की कीमत की जमीन व बोलेरो कार, नकली दवाईयां बनाने के आरोपी कपिल त्यागी पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम करोन्दी थाना भगवानपुर व प्रवीण त्यागी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम इकड़ी थाना सरघना जनपद मेरठ हाल निवासी आर्यनगर गणेशपुर रुड़की की 1 करोड़ 72 लाख रुपए कीमत की जमीन, मशीनें व वाहन, एनडीपीएस के मामलों में संलिप्त सुभान पुत्र खलील निवासी मौहल्ला पटाचैक कस्बा लण्ढौरा मंगलौर की 1 करोड़ 80 लाख 19 हजार रुपए कीमत कीजमीन, वाहन व बैक खातों में जमा रकम जब्त की जाएगी। नकली दवाईयां बनाने वाले गैंग में शामिल विशाल पुत्र विलाश निवासी सिराज गांव कस्बा चांदूर बाजार अमरावती महाराष्ट्रा हाल निवासी आनन्द विहार मक्खनपुर थाना भगवानपुर व पंकज पुत्र साधुराम निवासी बहादरपुर थाना भगवानपुर 4 करोड़, 44 लाख, 94 हजार रुपए कीमत की जमीन, वाहन व बैंक खातों में जमा रकम, नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामलों में शामिल अजय नोटियाल, व विजय नोटियाल पुत्र मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर, रेणू पुत्री मीर सिंह निवासी टिक्कमपुर कोतवाली लक्सर की 1 करोड़, 43 लाख, 53 हजार रुपए कीमत की (जमीन, वाहन व बैंक खातों में जमा रकम जब्त की जाएगी। एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आपराधिक गतिविधियों के जरिए संपत्ति अर्जित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।






