अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिवडेल इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर आयोजित
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 14 अक्टूबर। हरिद्वार के शिवडेल इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्राओं को उनके अधिकारों और कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार की सचिव सिमरनजीत कौर ने कहा, “आज हमारे देश में बालिकाओं के विरुद्ध अपराधों में वृद्धि होना एक चिंता का विषय है। हमें अपनी बेटियों को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए काम करना होगा।”शिविर में कला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निशुल्क विधिक सेवाओं और हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के चेयरमैन स्वामी शरदपूरी जी ने कहा, “जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार समाज को कानूनी रूप से शिक्षित करने का उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। यदि समाज कानूनी रूप से शिक्षित हो जाए, तो अपराधों में कमी आएगी और हम एक विकसित राष्ट्र बन सकते हैं।” शिविर में प्रधानाचार्य अरविंद बंसल, कॉर्डिनेटर विपिन मलिक और समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।
“International Girl Child Day Celebrated at ShivDale Inter College”A awareness camp was organized at ShivDale Inter College, Haridwar to celebrate International Girl Child Day. Students participated in art and essay competitions. The district legal service authority secretary simranjeet kaur emphasized on girl child rights and warned against cyber crimes. The event was attended by school chairman, principal, and teachers.



