बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोर गिरोह के सदस्य
1 min read

बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किए वाहन चोर गिरोह के सदस्य हरिद्वार, 16 नवम्बर। थाना बहादराबाद पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी दो ई रिक्शा व एक बाईक बरामद की है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व बीती 13 नवम्बर को भेल तिरोह से चोरी की गयी ई रिक्शा की तलाश करने के दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रवीण कुमार निवासी स्वतंत्रता नगर थाना नरेला पश्चिमी दिल्ली व सन्दीप निवासी प्रेमनगर ऐलमनाला थाना कांदला जिला शामली यूपी को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बहादराबाद व ज्वालापुर से चोरी की गयी दो ई रिक्शा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपी प्रवीण ने बताया कि वह दिल्ली व आसपास के इलाकों से ई रिक्शा चोरी कर उनकी बैटरी शामली में सस्ते दामों में बेच देता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात संदीप से हुई और वह दोनों हरिद्वार आकर ई रिक्शा चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, एसआई हेमदत्त भारद्वाज, कांस्टेबल सुभाष राणा, मोहर सिंह, मुकेश नेगी, अमित भट्ट व सुशील चौहान शामिल रहे।






