भारत विकास परिषद भेल शाखा हरिद्वार ने धूमधाम से मनाया अधिष्ठापन समारोह एवं तीज महोत्सव


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 27 जुलाई। भारत विकास परिषद भेल शाखा हरिद्वार ने होटल मधुबन शंकराचार्य चौक हरिद्वार में अधिष्ठापन समारोह एवं तीज महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ संदीप वेदालंकार ने कहा कि राष्ट्र विकास के लिए युवाओं में ब्रह्मचर्य पालन, कठिन परिश्रम एवं संस्कारित जीवन की आवश्यकता है। डॉ मनु शिवपुरी, ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान ने कहा, “बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए हमें समाज में जागरूकता फैलानी होगी। हमें बेटियों को समान अवसर प्रदान करने होंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी।”कार्यक्रम में नवनिर्वाचित दायित्वधारियों को शपथ दिलाई गई और तीज महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। तीज युगल प्रतियोगिता में पुष्पा शर्मा एवं विश्वविख्यात वैद्य एम आर शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीज युगल: पुष्पा शर्मा एवं एम आर शर्मा (प्रथम स्थान) तीज क्वीन: रेणु सिंह (प्रथम स्थान) मेहंदी प्रतियोगिता: कविता जेनर (प्रथम स्थान)युगल नृत्य प्रतियोगिता: सुनीता पाहवा एवं भागीरथ पाहवा (प्रथम स्थान)कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष डॉद मनीषा सिंघल, प्रांतीय महासचिव संजय गर्ग, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव डॉ सत्येंद्र मित्तल आदि उपस्थित थे। उन्होंने परिषद के उद्देश्यों और इसकी स्थापना के बारे में जानकारी दी और सदस्यों से परिषद के कार्य में योगदान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ संदीप वेदालंकार ने कहा कि मातृ शक्ति ही बच्चों को संस्कारित कर सकती है। उन्होंने नई पीढ़ी को ब्रह्म, वेद और ब्रह्मचर्य का पालन करने हेतु आवाहन किया।











