भारत विकास परिषद ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन प्रेम, एकता और अखंडता का संदेश देती है होली- रश्मि चौहान


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 11 मार्च। भारत विकास परिषद हरिद्वार शाखा की और से एंजेल्स अकादमी स्कूल बहादराबाद में धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समरोह में संगठन के पदाधिकारियों, सदस्यों व अतिथीयों ने जमकर फूलों से होली खेली और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गुझिया और विभिन्न प्रकार के भारतीय व्यंजन परोसे गए और होली की हंसी ठिठोली से जुडे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। स्कूल की संस्थापक रश्मि चौहान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वाे का विशेष महत्व है। प्रत्येक पर्व एक सार्थक संदेश समाज को देता है। राज्य महिला आयोग की सदस्य कमला जोशी ने कहा किहोली प्रेम, एकता, अखंडता का संदेश देने वाला पर्व है। रंगों का यह पर्व छोटे बड़े, अमीर गरीब का भेदभाव खत्म कर सभी को प्रेम के रंगों से सराबोर कर देता है। सभी को रंगों के इस त्यौहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए। मिलजुल कर मनाने से पर्वाे का आनंद बढ़ जाता है। वरिष्ठ समाजसेविका तथा अध्यापिकाशिवानी विनायक ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। उन्होंने कहा कि होली में प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग करे और होली की खुशीयों में समाज के जरूरतमंद वर्ग को भी शामिल करें।










