श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की बड़ी कार्रवाई- धोखाधड़ी और कूटरचित ई-रवन्ना मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 30 जून। थाना श्यामपुर पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचित ई-रवन्ना मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे से भी कम समय में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों ने ई-रवन्ना में छेड़छाड़ कर फर्जी ई-रवन्ना बनाया था, जिससे राजस्व की क्षति होने की संभावना थी। पुलिस ने विनय कुमार, संजय उर्फ संजू और नकुल को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किए हैं, जिनमें मोबाइल फोन, पावर केबल, सीपीयू, प्रिंटर, माउस, कीबोर्ड और एलसीडी मॉनिटर शामिल हैं। इसके अलावा, 2 रॉयल्टी/रवन्ना की असल और कूटरचित प्रतियां भी बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और विवेचक म0उ0नि0 अंजना चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।













