कनखल थाने की बड़ी कार्यवाही11ग्राम अवैध स्मैक के साथ 1अभियुक्त को किया गिरफ्तार
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 18 मार्च
कनखल पुलिस की गिरफ्त में आए एक तस्कर के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक भावना कैथोला ने बताया कि पीठ पुलिया जगजीतपुर के पास पुलिस टीम चेकिंग में जुटी थी। इस दौरान गली नंबर पांच शिवपुरी की तरफ मुड़ने वाले मार्ग पर एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया। युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम हर्ष राणा निवासी शिवपुरी कालोनी बताया। बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।