लोकसभा चुनाव से पहले फर्स्ट टाइम वोटर्स को जोड़ेगी भाजपा, पीएम मोदी 50 लाख नव मतदाता को करेंगे संबोधित
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 17 जनवरी।
2024 लोकसभा चुनाव से पहले युवा वोटरों को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा का युवा मोर्चा देश भर में अभियान चलाने जा रहा है। पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन, घर-घर संवाद, महाविद्यालयों के बाहर पंजीकरण शिविर लगाने का काम करेगी। पार्टी 25 जनवरी को देश के आठ करोड़ नवमतदाताओं में चिन्हित 50 लाख मतदाताओं का महासम्मेलन करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। 25 जनवरी को मध्यप्रदेश के हर विधानसभा में दो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होंगे। इस तरह से मध्यप्रदेश में 460 स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन होगा, जिसमें 18 से 23 वर्ष के पांच लाख नव मतदाताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। हरिद्वार के भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने फोन के माध्यम से कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। रोहन सहगल ने बताया कि देशभर में लगभग 8 करोड़ नवमतदाता हैं, जिसमें करीब 52 लाख से अधिक नव मतदाता मध्यप्रदेश में हैं। देशभर के एक करोड़ और मध्यप्रदेश के करीब 10 लाख नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियानों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को मिस्डकॉल के जरिए नव मतदाता सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। देशभर के नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए 7820078200 मोबाइल नंबर जारी किया गया है, जिससे मिस्डकॉल करके नव मतदाताओं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पूरे भारत में होंगे भव्य सम्मेलन।
हरिद्वार से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने बताया कि 25 जनवरी को आयोजित नवमतदाताओं के महा सम्मेलन अभी दो स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। एक सम्मेलन चेन्नई और दूसरा लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री के विजन व विकास कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में नवमतदाता युवा मोर्चा के जरिए पार्टी से जुड़ रहे हैं। भाजपा युवा मोर्चा 1 जनवरी से नव मतदाताओं को लेकर अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए नव मतदाताओं को विकसित भारत एंबेसडर बना रहा है। मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एंबेसडर बनाया जा रहा है।