भाजपा की विचारधारा देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रही हैं- हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 26 मार्च।
पार्टी विचारधारा को लेकर उत्तराखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री आमने सामने हैं। जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत…कांग्रेस को अंग्रेजो द्वारा बनाई गई पार्टी बताया है वहीं उनके इस बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पलटवार किया है। हरीश रावत ने कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को बर्बादी की तरफ लेकर जा रही है और कांग्रेस की विचारधारा ने देश की आजादी के लिए काम किया और देश का संविधान बनाया। कांग्रेस की विचारधारा संविधान, गांधी, नेहरू और अंबेडकर को साथ लेकर चल रही है। इसके साथ ही परिवारवाद के आरोपों का खंडन करते हुए हरीश रावत ने कहा कि उन पर आरोप लगाने से पहले भाजपा अमित शाह, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे , प्रकाश सिंह बादल जैसे नेताओं के बारे में भी विचार करे। गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है और हरीश रावत आज हरिद्वार के स्थित एक निजी बैंकट हॉल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेने पहुंचे थे।