विश्व एड्स दिवस पर हरिद्वार में रक्तदान‑स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 2 दिसंबर।
सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा जिला बार संघ हरिद्वार एवं स्वराज फाउंडेशन व मैक्स हॉस्पिटल के सहयोग से रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला बार संघ के सभागर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष जिला बार संघ, श्री नमित शर्मा तथा सिविल जज (एस डी) / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिमरनजीत कौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुल 195 व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें अधिवक्ता एवं मुवक्किल शामिल थे; उन्होंने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया तथा रक्तदान किया।
शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के डिप्टी एल ए डी सी, डॉ. अरविंद कुमार श्रीवास्तव, रजिया अख्तर (असिस्टेंट एल ए डी सी) तथा आदिल अली (असिस्टेंट एल ए डी सी) ने भी रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त, जिला बार संघ के सदस्य रूपेश चंद्र कुमार, सौरभ शर्मा, पंकज गोयल, अभिषेक चौरसिया आदि ने भी रक्तदान में योगदान दिया।
समापन समारोह में सचिव, महोदया तथा जिला बार संघ हरिद्वार के अध्यक्ष, सतीश चौहान, और सचिव, जिला बार संघ हरिद्वार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण‑पत्र देकर सम्मानित किया। यह शिविर विश्व एड्स दिवस के महत्व को उजागर करते हुए स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण बना।







