September 29, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

बसपा ने की पंचायत राज एक्ट के अनुसार परिसीमन किए जाने की मांग

बसपा ने की पंचायत राज एक्ट के अनुसार परिसीमन किए जाने की मांग हरिद्वार, 23 जून। जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए किए जा रहे परिसीमन पर बहुजन समाज पार्टी ने आपत्ति व्यक्त करते हुए पंचायत राज एक्ट के अनुरूप परिसीमन किए जाने की मांग की है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान बसपा के प्रभारी यूपी के पूर्व मंत्री गयाचरण दिनकर, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम व बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल ने कहा कि परिसीमन जनगणना के बाद किया जाता है। 2011 में हुई जनगणना के बाद 2015 में जनपद में चुनाव कराए जा चुके हैं। 2020 के शासनादेश में दिए गए परिसीमन के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिन ग्रामीण क्षेत्रों की आबादी नगर निगम, नगर पंचायत या नगर पालिका में शामिल की गयी है, उनका परिसीमन किया जाएगा। शासनादेश के अंतर्गत जनपद में परिसीमन किया जा चुका है। परिसीमन होने के बाद आरक्षण का शासनादेश भी 2011 में जारी हो चुका है। विकास खण्ड लकसर में नगर पंचायत सुल्लानपुर आदमपुर का गठन होने के बाद उक्त शासनादेश को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि शासनादेश स्थगित किए जाने के आधार पर विकास खण्ड लकसर के ही जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों का ही परिसीमन किया जाना चाहिए। पंचायत राज एक्ट एवं शासनादेश के अनुसार प्रत्येक जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत की जनसंख्या समान होनी चाहिए और क्षेत्र आपस में मिले होने चाहिए। लेकिन नियमों का पालन करने के बजाए मनमाने तरीके से परिसीमन किया जा रहा है। आदित्य ब्रजवाल ने कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि क्या पूर्व में किया गया परिसीमन गलत था या वर्तमान में शासनादेश व एक्ट के प्रावधानों के विपरीत परिसीमन किए जाने की कोशिश की जा रही है। लकसर विधायक मौहम्मद शहजाद व मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी ने कहा कि सरकार कितने भी प्रयास कर ले जिला पंचायत चुनाव में बसपा की जीत होगी और जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा का बनेगा। पत्रकारवार्ता के दौरान प्रदेश महासचिव डा.नाथीराम, प्रदेश सचिव ओमपाल सिंह, जिला काॅर्डिनेटर चन्द्रपाल सिंह, जिला अध्यक्ष अनूप सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चैधरी राजेंद्र सिंह, राजदीप मैनवाल, धर्मसिह, विकास, प्रदेश महासचिव कुंवरपाल सैनी, सुरेंद्र राठी, एडवोकेट सुधीर कुमार, ब्रजेश कुमार प्रद्युमन कुमार, जावेद अनवार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.