तीन सटोरिए दबोचे


पंडित दिव्यांश शर्मा – स्वतन्त पत्रकार हरिद्वार, 12 दिसम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने छापामारी करते हुए सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सट्टा पर्चा व नकदी बरामद हुई है। थाना पुलिस के अनुसार छापामारी में सौरभ रस्तोगी पुत्र स्व0 मुकेश निवासी मौहल्ला गडईया थाना किला बरेली यूपी हाल निवासी रोशनपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल व मयंक पुत्र दौलतराम निवासी लालवाला धनौरा थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल को सट्टा उपकरण व 3060 रूपए नगदी तथा विजय पुत्र रामजी निवासी विलसण्डा थाना विलसण्डा जिला पीलीभीत यूपी हाल निवासी पाल मार्केट रावली महदूद थाना सिडकुल को सट्टा उपकरण व 2010 रूपए नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया। सभ आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकद्मा पंजीकृत किया गया है।






