वार्ड 24 से कांग्रेस प्रत्याशी गगनदीप सिंह ने तेज किया चुनाव अभियान
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 16 जनवरी। वार्ड 24 से कांग्रेस पार्टी ने चुनाव अभियान तेज कर दिया है। वार्ड पार्षद प्रत्याशी गगन दीप सिंह ने समर्थकों के साथ विष्णु गार्डन, अरिहंत विहार, कृष्णा नगर में डोर टू डोर प्रचार किया और व्यापारियों जनता से आशीर्वाद मांगा और भारी मतों से जिताने की अपील की। इस अवसर पर शोभित शर्मा ने कहा कि जनता को राजनीतिज्ञ नहीं सेवक चाहिए वार्ड 24 के लोग गगनदीप सिंह के परिवार के गई सेवा को पसंद कर रहे हैं।उससे स्पष्ट है कि अब लोगों को जुमलेबाजी और राजनीतिज्ञ नहीं बल्कि सेवक चाहिए। जो जनता के काम कराए और उनकी समस्याओं का निराकरण करा सके।