September 29, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

निजी स्कूलों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

1 min read

हरिद्वार, 30 अगस्त। निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों से शुल्क मांगने और सरकार द्वारा विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने से पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया। कृष्णा नगर मेयर कैंप कार्यालय से देशरक्षक तिराहा से सिंहद्वार तक निकाले विरोध प्रदर्शन के दौरान मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि अभिभावकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पांच महीने से लोगो की आर्थिक स्थिति खराब है। स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव बना रहे हैं। शिकायत करने पर बच्चो को स्कूल से निकालने की धमकीयां दी जा रही हैं जिससे अभिभावक बहुत परेशान हैं। सरकार आंख कान बंद करके बैठी है। हरिद्वार में तीन मंत्री होने के बाद भी लोगो को किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिल रही। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि बहादुर व पार्षद उदयवीर सिंह ने कहा कि जब तक अभिभावकों को न्याय नहीं मिलता तब तक कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करती रहेगी। स्कूल प्रबंधन की अभिभावकों और छात्रों को धमकाते हुए वीडियो भी वायरल हो रही है। उसके बाद भी सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही। पार्षद अनुज सिंह, इसरार, जफर अब्बासी ने कहा कि प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहे हैं। कोरोना काल में व्यापार पूरी तरह से ठप्प है। लोगो के पास पैसे नहीं है। अभिभावक परेशान हैं और कर्ज ले रहे हैं। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को उनकी सुननी चाहिए। सरकार द्वारा किसी प्रकार की मदद नहीं दी जा रही। इस अवसर पर पार्षद मेहरबान, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद शौकीन, पार्षद प्रतिनिधि तासीन, पार्षद रियाज अंसारी, पूर्व पार्षद सरफराज गौड़, पार्षद प्रतिनिधि शाहबुद्दीन अंसारी, संगम शर्मा, सुनील कुमार कडचछ, पूर्व सभासद हरीश शेरी, त्रिपाल शर्मा, शुभम अग्रवाल, विशाल राठौर, नितिन तेशवर, दिनेश पुंडीर, तेजपाल सिंह, हरद्वारी लाल, नितिन कौशिक, सुमित भाटिया, नीटू बिष्ट, जगदीप आस्वाल, संदीप गौड़, शिवम् खेवडिया, प्रेम शर्मा, जितेंद्र सिंह, राजकुमार ठाकुर, कपिल शर्मा, रजत जैन, विवेक भूषण, नितिन कौशिक, गौरव शर्मा, भुवन, बृजमोहन बडथ्वाल, नवीन चिंटू, विजय, ऋषभ, विकास चैहान, हिमांशु नामदेव, आर्यन राठौर, अमित राजपूत, दीपक कोरी, लव गुप्ता, कैश खुराना, अमित चंचल, आशीष लहरी, धीरज, वसीम सलमानी, अमित वर्मा, गौरव देवलाल, धनीराम शर्मा, नीटू, पराग मिश्रा, सुनील शाहू, विजय ठाकुर, कपिल शर्मा, विकास चैहान, रजत कुमार, आशीष, हिमांशु आदि शामिल रहे।

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेसी
Introduction Of Haridwar Lokmat News Network
बहुत जल्द शुरू हो रहा है हरिद्वार शहर का अपना धार्मिक चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.