विकसित भारत संकल्प यात्रा से देशवासियों को मिला लाभ- सांसद निशंक
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 2 जनवरी।
हरिद्वार लोकसभा की रानीपुर विधानसभा के ग्राम जगजीतपुर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफल संचालन हुआ। भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं से सुसज्जित कार्यक्रम को देखने और सुनने लोंगो का तांता लग गया। विभागीय कर्मचारियों द्वारा स्टॉल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया गया। सांसद निशंक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रथ का स्वागत कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी का गुलदस्ता देकर से स्वागत कर केंद्र की योजनाओं से ग्रामवासियों को अवगत कराया। सांसद निशंक को अपने बीच देखकर लाभार्थियों ने थैंक यू मोदी जी बोला और रानीपुर विधानसभा से प्रचंड बहुमत देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सौभाग्य योजना, जल जीवन मिशन, ओडीएफ और प्रधानमंत्री बीमा लाभ योजना आदि अनेकों लाभार्थियों से बातचीत की। सांसद निशंक और रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी चल रही है। जिसका लाभ हर वर्ग के पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। पात्र व्यक्ति को सरकार से मिलने वाली सब्सिडी सीधे आपके खाते में ट्रांसफर हो रही है। वर्ष 2014 के बाद देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुल्क ने अभूतपूर्व प्रगति की है। किसानों का सम्मान और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय का वह सपना, जहां पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति का उद्धार समाहित था। सांसद निशंक ने “अधिकारियों से कहा- जनता को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए
निशंक ने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा, “केंद्र और प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर हालत में मिलना चाहिए और अगर आपके द्वारा योजनाओं में कोई कोताही बरती गई तो यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इस मौके पर सांसद निशंक और आदेश चौहान ने जनसंवाद के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही आदेशित किया।
कार्यक्रम मे संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।