May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

कोविड के दृष्टिगत 26 जनवरी पर स्कूलों में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

1 min read

कोविड के दृष्टिगत 26 जनवरी पर स्कूलों में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हरिद्वार, 20 जनवरी। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह कार्यक्रमों के अन्तर्गत 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे जिला मुख्यालय तथा शासकीय कार्यालयों में झण्डारोहण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 25 एवं 26 जनवरी को प्रमुख राजकीय भवनों में सांय 6 बजे से 11 बजे तक प्रकाशीकरण की व्यवस्था की जायेगी। जिसमें कम वोल्टेज के बल्बों, एलईडी का प्रयोग किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख चैराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशप्रेम एवं देश भक्ति के गीतों का प्रसारण किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत स्कूलों में किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा इस अवसर पर जो झांकियां निकाली जाती है, वे सीमित संख्या में चिह्नित विभागों की ही निकलेंगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुश्री संगीता कनौजिया, ईई जल संस्थान मदन सेन, महाप्रबन्धक उद्योग पल्लवी गुप्ता, एआरटीओ रत्नाकर सिंह, पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा कन्तुरा, सिंचाई, लोक निर्माण, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.