पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर हुआ गिरफ्तार
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार , 29 मई। पुलिस ने बुधवार लड़के पथरी क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार गौ तस्कर पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोभाल ने बताया कि बुधवार तड़के पथरी क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि सुभाषगढ़ तिराहे पर अलावलपुर से डेरा कराल जाने वाले मार्ग पर गौकशी की तैयारी चल रही है । इस पर पथरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ गौ तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की । इस दौरान पुलिस टीम ने गाय के साथ नजर आ रहे बदमाश से खुद को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी । जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया । मुठभेड़ की सूचना पर सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल भी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम मीर आजम पुत्र जमील निवासी बागोवाली थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया । पड़ताल करने पर सामने आया कि मीर आजम कुख्यात गौ तस्कर है और उसके खिलाफ नई मंडी थाने में गौकशी और गुंडा एक्ट व गैंगस्टर जैसे मुकदमें दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि आरोपित गैंगस्टर मामले में फरार था और लंढौरा क्षेत्र में किराए पर रहकर फरारी काट रहा था। वह पथरी क्षेत्र में गाय तस्करी और गौकशी का धंधा करने की तैयारी में था। पूछताछ में स्थानीय स्तर पर भी गौ तस्करों व उसके मददगारों के कई नाम सामने आए हैं। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है।
न्यूज कैप्सूल हरिद्वार पुलिस व गौ तस्कर के बीच मुठभेड, बदमाश गोली लगने से घायलएसएसपी के नेतृत्व में गौ तस्करों के लिए काल बन रही हरिद्वार पुलिसगौ वंश पशु चोरी कर ले जा रहा था तस्कर112 की सूचना पर मौके पर गई पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गौतस्कर ने किया था फायरचौकन्नी पथरी पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी गोलीमौके पर पहुंचे आला अधिकारी, घायल बदमाश को पहुंचाया अस्पताल01 गौ वंशीय पशु, 01 तमंचा, 03 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस बरामदमु0 नगर का हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर एक्ट में वांछित था आरोपीउत्तराखंड व यू0पी0 में आरोपी के विरुद्ध आधा दर्जन से अधिक मुकदमें हैं दर्जअपराधियों के लिए धर्मनगरी में कोई जगह नहीं, सबको जेल भेजेंगे- एसएसपी हरिद्वारअभियुक्त अमीर आजम पुत्र जमील अहमद निवासी बागो वाली नई मंडी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का H.S है। जो नई मंडी थाने से गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था।
HARIDWAR LOKMAT EXCLUSIVE NEWS HIGHLIGHTS Encounter between Haridwar police and cow smuggler, miscreant injured by bulletHaridwar police under the leadership of SSP is becoming the death knell for cow smugglersThe smuggler was stealing cows and taking them awayThe cow smuggler had fired at the police team which reached the spot on the information of 112 with the intention to kill themThe miscreant got shot in the leg in the retaliatory firing of Chaukanni Pathri police teamTop officials reached the spot, took the injured miscreant to the hospital01 cow animal, 01 pistol, 03 empty cartridges and 03 live cartridges recoveredThe accused was a history sheeter of Muzaffarnagar and wanted under Gangster ActMore than half a dozen cases are registered against the accused in Uttarakhand and UPThere is no place for criminals in Dharamnagari, everyone will be sent to jail – SSP HaridwarThe accused Amir Azam son Jameel Ahmed is H.S. of Bago Wali Nai Mandi Muzaffarnagar Uttar Pradesh. Who was also wanted under Gangster Act from Nai Mandi police station.