उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के लिए सुविधाओं की मांग- अरुण भदोरिया एंड संस अधिवक्ताओं ने सीएम और डीजीपी को लिखा पत्र
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 19 जून। उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के लिए सुविधाओं की मांग हरिद्वार के अधिवक्ता अरुण भदोरिया, कमल भदोरिया और एलएलबी छात्र चेतन भदोरिया ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ को पत्र लिखकर उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के लिए सुविधाओं की मांग की है।*अन्य राज्यों में पुलिसकर्मियों को दी जा रही सुविधाएं*पत्र में उल्लेख किया गया है कि कई राज्यों में पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। उदाहरण के लिए, तमिलनाडु में पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश और जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर विशेष अवकाश दिया जा रहा है। राजस्थान सरकार ने हाल ही में पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी भत्ता और मैस भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है, साथ ही राज्य की रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा भी प्रदान की है। उत्तराखंड पुलिसकर्मियों की समस्याएं पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों को अभी तक इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा, कारागार विभाग में बंदी रक्षकों की ड्यूटी की स्थिति भी चिंताजनक है। बंदी रक्षकों को हर 8 घंटे के बाद 4 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है, जिससे वे अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते हैं। मांग पत्र में मांग की गई है कि उत्तराखंड पुलिसकर्मियों को अन्य राज्यों की तरह सुविधाएं दी जानी चाहिए, कम से कम समानता के आधार पर। इससे पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे अपने कार्यों को और भी प्रभावी ढंग से कर पाएंगे। जनहित कार्रवाई के लिए सीएम धामी संवेदनशील- अरुण भदोरिया अधिवक्ता अरुण भदोरिया ने विश्वास जताया है कि शीघ्र हीमुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक इस पत्र पर उचित कार्रवाई करेंगे और उत्तराखंड पुलिसकर्मियों के लिए सुविधाओं की मांग को महत्व देंगे।












