डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 4 दिसम्बर। हरिद्वार के दौरे पर आए नवनियुक्त प्रदेश पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध एवं कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की और अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। डीजीपी ने कहा कि देवभूमि का नशा मुक्त करना उनका लक्ष्य है। इस संबंध में अपराधियों पर कार्रवाई के साथ जन जागरूकता भी जरूरी है। डीजीपी ने साइबर अपराध को बड़ी चुनौती बताया और क्विक रिस्पासं और प्रोएक्टिव पुलिससिंग पर फोकस करते हुए पीडितों को न्याय दिलाना अपनी प्राथमिकता बताया। डीजीपी ने कहा कि देवभूमि को अपराधियों का हाॅलीडे स्टे नहीं बनने दिया जाएगा। अपराधियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस मित्रता, सेवा, सुरक्षा के भाव के साथ करेगी। लेकिन अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी क्राइम व ट्रैफिक अजय गणपति कुंभार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी सीओ लक्सर मनोज ठाकुर, एएसपी संचार विपिन कुमार समेत जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।