“जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने न्याय प्रेरणा कार्यक्रम में गुरुजनों का किया सम्मान”
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 26 सितंबर 2025: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार नरेंद्र दत्त की अध्यक्षता में दिनांक 25-09-2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के सभागार में न्याय प्रेरणा शिक्षक गुरु शक्ति न्याय शक्ति ज्ञान से न्याय की ओर अभियान के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि माननीय जिला जज नरेंद्र दत्त द्वारा स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और अन्य विभागों से आए समस्त गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षकगण को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज में गुरुजनों का महत्व बताते हुए यह संदेश दिया गया कि गुरु के बिना इस जीवन में ज्ञान प्राप्त करना एक कठिन कार्य है तथा बच्चों के संपूर्ण विकास हेतु शिक्षा और न्याय दोनों ही महत्वपूर्ण अधिकार हैं जोकि हमारे शिक्षकगण द्वारा फलीभूत किए जाते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में सचिव सिमरनजीतकौर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के अंतर्गत विद्यालयों में स्थापित किए जा रहे बाल न्याय क्लब व महाविद्यालय के अंतर्गत स्थापित व कार्यरत लीगल एड क्लिनिक के विषय में जानकारी साझा करते हुए अधिक से अधिक विद्यालयों में स्थापित करने का आव्हान किया और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



“The Justice Inspiration Teacher Guru Shakti program was held in Haridwar.”District Judge Narendra Dutt honored teachers in Haridwar.”Guru Shakti Justice Shakti: An important program of the District Legal Services Authority in Haridwar.””Teachers in Haridwar were given the message of respect and judicial awareness.”The District Legal Services Authority, Haridwar, honored teachers at the Justice Inspiration program.A program was held in Haridwar as part of the Justice Inspiration Teacher Guru Shakti Justice Shakti campaign, “From Knowledge to Justice.”

“हरिद्वार में न्याय प्रेरणा शिक्षक गुरु शक्ति कार्यक्रम का हुआ आयोजन””जिला जज नरेंद्र दत्त ने हरिद्वार में शिक्षकों को किया सम्मानित””गुरु शक्ति न्याय शक्ति: हरिद्वार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का महत्वपूर्ण कार्यक्रम””हरिद्वार में शिक्षकगण को सम्मान और न्यायिक जागरूकता का संदेश दिया गया””जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने न्याय प्रेरणा कार्यक्रम में गुरुजनों का किया सम्मान”न्याय प्रेरणा शिक्षक गुरु शक्ति न्याय शक्ति ज्ञान से न्याय की ओर अभियान के तहत हरिद्वार में हुआ कार्यक्रम।




