भ्रष्टाचार निषेध दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का कार्यक्रम

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 9 दिसंबर।
हरिद्वार: अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निषेध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा विकास भवन रोशनाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार नरेन्द्र दत्त ने की। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप कुमार, मुख्य जिला विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार सिमरनजीतकौर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदोरिया और विकास भवन के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हरिद्वार ने कहा कि भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है और इसे रोकने के लिए जागरूकता और दंड की जानकारी भी जरूरी है। मुख्य जिला विकास अधिकारी ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज नरेन्द्र दत्त ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि के जीवन की एक घटना का उल्लेख किया और कहा कि व्यक्ति अपने परिवार के लिए ही गलत कार्य करता है, लेकिन परिवार बाद में उसका साथ नहीं देता है।
कार्यक्रम के अंत में सचिव जिला विधि सेवा प्राधिकरण सिमरनजीत कौर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारी गण व अन्य का धन्यवाद ज्ञापित किया।







